उत्तराखंड : उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (ऊर्जा निगम) को जांच पड़ताल के बाद पता चला है कि जिन घरों में एक किलोवाट बिजली के कनेक्शन हुए है उन घरों में तीन से पांच किलोवाट लोड तक की बिजली की खपत की जा रही है। यह सामने आने के बाद बिजली विभाग ने कार्यवाही में तेजी दिखाते हुए लगभग 40 हजार घरों को नोटिस देते हुए यह कहा कि सभी लोग अपने लोड को बढ़ा ले। और उन्होंने नोटिस में साफ़ तौर पर लिखा है कि ऐसा नहीं करने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
साथ ही साथ राजस्व वसूली में लगी हुई टीम ने मालों, घरों, संस्थानों में लोड की जांच कर रही है। साथ ही ऊर्जा निगम कारपोरेशन ने तय किया है सभी उपभोक्ताओं को तीन नोटिस जारी किये जायेंगे, उसके बाद भी अगर उपभोक्ता लोड नहीं बढ़ता तो निगम अपने स्तर से लोड बढ़ाकर वसूली करेगा।
Nicee❤️