उत्तराखंड – उत्तराखंड में बुधवार से मौसम में बदलाव देखने को मिला, बुधवार रात को हल्की बारिश से मौसम ने अपना रुख बदल दिया है। नैनीताल, पिथौरागढ़, केदारनाथ, बद्रीनाथ, समेत अन्य पहाड़ी इलाकों में सीजन की पहली बर्फ़बारी भी हुई। पहाड़ी इलाकों में बर्फ़बारी से उत्तराखंड घूमने आये सैलानियों के साथ साथ लोकल कारोबारियों में ख़ुशी है। ठण्ड को देखते हुए मौसम विभाग ने 05 फ़रवरी तक ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मैदानी इलाकों में भी बूंदाबादी से कपकपी है, पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फ़बारी से काफी ठण्ड बढ़ गयी है।